जिवन में आगे बढ़ने कि प्रेरणा |
अपने जीवन में सही फैसला करना सीखें
हम अपनी जिंदगी में बहुत-सी परेशानियों का सामना सिर्फ इसलिए करते हैं, क्योंकि हम सही मौके पर सही निर्णय नहीं ले पाते। फिर चाहे वो हमारी पढ़ाई और करियर से संबंधित हो या फिर हमारी जिंदगी में रोजमर्रा के फैसले। इसका असर हमारे भविष्य पर पड़ता है। ऐसे में सवाल उठता है कि वो कौन सा तरीका है, जिससे हम सही फैसले लेने का हुनर सीख सकते हैं। आखिर क्या हैं वो बातें, जिनका ख्याल रखें तो हम सही निर्णय कर पाने में सक्षम हो सकते हैं।
खुद को समझें
जी हां, जिंदगी में हम हर फैसला सही ले सकते हैं, बशर्ते हम जानते हों कि आखिर हम क्या चाहते हैं। बहुत से लोगों को अपने बारे में ही पता नहीं होता कि आखिर वो अपनी जिंदगी में चाहते क्या हैं। उन्हें ये तक मालूम नहीं होता कि उनकी पसंद-नापसंद क्या है और कौन -सी बातें उन्हें अच्छी या बुरी लगती है। उन्हें ये भी नहीं मालूम होता कि उन्हें कौन सी बात से खुशी मिलेगी और कौन सी बात उन्हें परेशान करेगी। सही फैसला लेने के लिए अपने बारे में बिल्कुल ठीक-ठीक जानकारी होनी जरूरी है। फैसला करने से पहले ये जरूर सोचें कि इस फैसले से आपको खुशी मिलेगी या नहीं।
दूरगामी परिणामों का ध्यान रखें
हम बहुत से गलत फैसले सिर्फ इसलिए ले लेते हैं, क्योंकि उस वक्त हम सिर्फ तत्कालीन फायदे के बारे में सोचते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
जिंदगी का हर फैसला लेते हुए आपको उस फैसले के दूरगामी नतीजों का भी आकलन करना चाहिए। आपको ये जरूर सोचना चाहिए कि कहीं आगे चल कर आपको अपने फैसले पर उछतावा तो नहीं होगा। जब आप इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो जाएं कि वो फैसला आने वाले भविष्य के हित में है तो हीे उस पर आगे बढ़ें।
किसी के दबाव में ना आएं
अक्सर देखा गया है कि हम अपनी जिंदगी के अहम फैसले दूसरों के दबाव में आकर लेते हैं। कभी अपने मां-बाप, भाई-बहन, रिश्तेदारों के दबाव में आकर तो कभी अपने दोस्तों से प्रेरित होकर । अगर आपको सही फैसला लेना सीखना है तो आपको दूसरों के दबाव या असर में आकर फैसले लेने बंद करने होंगे। अगली बार जब भी आप कोई फैसला ले रहें हों तो एक बार रुक कर जरूर सोचिएगा कि ये फैसला आप पूरी तरह अपनी मर्जी से ले रहे हैंं या फिर कहीं ना कहीं आपके उपर कोई और हावी है। दूसरों के प्रभाव में आकर लिया गया फैसला हमेशा गलत ही होता है। यकीन मानिए सही फैसला लेने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।
Nice
ReplyDelete