Apple ने 1,22,990 रुपये लॉन्च किया 13 इंच का नया MacBook Pro~knowledgexyz


Apple MacBook Pro  New update

टेक्नोलॉजी की बड़ी कंपनी एपल ने लॉकडाउन के बीच 13 इंच का नया मैकबुक प्रो लॉन्च किया है। एपल मैकबुक प्रो के अलावा मैजिक कीबोर्ड को भी बाजार में उतारा है। 13 इंच वाले नए मैकबुक में इंटेल के 10 वें जेनरेशन का प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं कीमत और स्पेसिफिकेशन हैं

नए मैकबुक प्रो की कीमत और स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले कीमत की बात करें तो 13 इंच वाले नए मैकबुक प्रो की कीमत भारत में 1,22,990 रुपये है, जबकि अमेरिका में इसकी कीमत $1,299 यानी करीब 98,300 रुपये है। नए मैकबुक प्रो की बिक्री जल्द ही शुरू होगी। नए मैकबुक प्रो में इंटेल का 10वें जेनरेशन का क्वॉडकोर प्रोसेसर है जिसकी अधिकतम स्पीड 4.1GHz है। दावा है कि इसकी स्पीड पुराने मैकबुक के मुकाबले 2.8 गुणा अधिक होगी। बता दें कि पुराने मैकबुक में डुअल कोर प्रोसेसर था।

डिस्प्ले की बात करें तो मैकबुक प्रो में 13 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन को लेकर 6K तक का दावा है। इसमें 16 जीबी और 32 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा, जबकि 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसके टॉप वेरियंट यानी 32 जीबी रैम वेरियंट में 4 टीबी की स्टोरेज है।

इसमें थंडरबोल्ट 3, यूएसबी-सी पोर्ट और हेडफोन जैक दिया गया है। इसके अलावा इसमें टचआईडी फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्पीकर की बात करें तो इसमें पुराने मैकबुक जैसा वाइड स्टीरियो स्पीकर है। इसमें मैजिक कीबोर्ड दिया गया है जो कि इससे पहले आए मैकबुक में था। नए मैकबुक में आप 4के वीडियो को भी एडिट कर सकेंगे।
Apple MacBook Pro~knowledgexyz


डिजिटल पेमेंट से जुड़ी प्रमुख बातें

No comments:

Post a Comment

if you have any doubts, please let me know

 

Design by- Ravi kumar All Right reserved 2021