What is computer in Hindi ? (कंप्‍यूटर की परिभाषा )-knowledgexyz

कंप्‍यूटर की परिभाषा (English ke liye-click here)



कंप्‍यूटर की परिभाषा

प्रिय छात्र   आज आप सिखेंगे कंप्‍यूटर के बारे में computer kya hota hai ( Hindi, English or picture के द्वारा आसान भाषा में )       आज कंप्‍यूटर का महत्‍व इतना बढ़ गया है  कि कोइ काम इसके बिना सम्‍भव नहीं है अब हर किसी को कंप्‍यूटर के बारे में जानना चाहिए ।  कई लोग कंप्‍यूटर के बारे में जानते हैं समझते भी हैं लेकिन उसके बारे में कुछ बोल नहीं पाते । लेकिन हमें उम्‍मीद है कि आप इस tutorial को पढ़ने के बाद आप में आत्‍मविश्‍वास जगेगी , आप यहां कंप्‍यूटर के बारे में बहुत कुछ सिखेंगे आपको Internet कि जाल में भटकना नहीं पड़ेगा । आपको एक ही जगह कंप्‍यूटर से related सारी जानकारी मिलेगी। 





कंप्‍यूटर की परिभाषा
        कंप्‍यूटर शब्‍द अंग्रेजी भाषा का शब्‍द है जो की कंप्‍यूट (comput) से बना है। जिसका अर्थ होता है:-गणना करना। और इसी शब्‍द के साथ यानी "comput" के साथ "er" लगाने से यह computer शब्‍द बनता है जिसका पूर्ण अर्थ होता है गणना करने वाला


कंप्‍यूटर का अर्थ 
         कंप्‍यूटर एक इलेक्‍ट्रानिक उपकरण है, जो डेटा तथा निर्देशों को इनपुट के रुप में ग्रहण करके उनका विश्‍लेषण करता है तथा आवश्‍यक परिणामों को निश्चित प्रारुप में आउटपुट साधन के जरिये उत्‍पन्‍न करता है। यह डाटा को भंडारण (storage)भी करता। इसकी कार्य करने की गति बहुत तेज होती है तथा यह त्रुटीरहित कार्य करता है।


कंप्‍यूटर की परिभाषा ( Definition of Computer)
   कंप्‍यूटर एक स्‍वचालित इलेक्‍ट्रानिक मशीन है, जो अनेक प्रकार की तर्कपूर्ण गण्‍नाओं के लिए प्रयोग किया जाता है।



डाटा : यह तथ्‍यों और सूचनाओं का अवयवास्थिक संकलन है। 

  डाटा दो प्रकार के होते हैं।


1संख्‍यात्‍मक डाटा (Numerical data) 0-9
2 चिह्नात्‍मक डाटा (Alphanumeric data)A-Z




कंप्‍यूटर की विशेषताऍं (Characteristic of computer) 

तेज गति (Fast speed):
      कंप्‍यूटर बहुत ही तेजी से गणनाऍं करता है। कंप्‍यूटर एक सेकेंड में लाखों गणनाऍं कर सकता है। कंप्‍यूटर के प्रोसेसर की स्‍पीड को हेर्त्‍ज (Hertz) में मापा जाता है।

स्‍वचालित (Automatic):
      कंप्‍यूटर एक स्‍वचालित उपकरण है। जब एक बार उपयोगकर्ता कंप्‍यूटर को निर्देश दे देता है तो उसके बाद कंप्‍यूटर सारा कार्य अपने आप ही करता है, तथा इस दौरान इंसानी हस्‍तक्षेप की सम्‍भावना बहुत ही कम होती है।

त्रुटी रहित (Accuracy)
    कंप्‍यूटर बहुत तेजी से त्रुटीरहीत गणनाऍं कर सकता है। अगर उपयोगकर्ता कंप्‍यूटर में निर्देश देते समय गलती न करे तो कंप्‍यूटर सारी गणनाएं सही-सही करता है। अगर गणना करते समय त्रुटी पाई जाती है तो वह उपयोगकर्ता का कारण होती है।

गोपनीयता (Privacy)
     कंप्‍यूटर में एक विकल्‍म होता है, जिसका इस्‍तमाल करके कोई भी मनुष्‍य उपने दिए गए निर्देशों को कंप्‍यूटर में सुरक्षित रख सकता है। कोई दुसरा व्‍यक्ति उसको नहीं देख पा सकता है। यह विकल्‍प पासवर्ड के प्रयोग का है।

विशाल भण्‍डारण क्षमता (Large Storage Capacity)
      कंप्‍यूटर में असीमित सूचनाओं तथा डाटा का संग्रहण किया जा सकता है। हम डाटा तथा सूचनाओं का कई तरह से संग्रहण कर सकते हैं। इनमें से कुछ बाहरी तथा कुछ आंतरिक होते हैं। जैसे, हार्ड डिस्‍क, फ्लापी डिस्‍क, मैग्‍नेटिक टेप, सीडी रॉम, आदि।


हमारे जिवन में कंप्‍यूटर का महत्‍व (Important of Computer in our life )

    आज पूरे विश्र्व में कंप्‍यूटर का महत्‍वपूर्ण स्‍थान है। आज के समय में हर जगह कंप्‍यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है। आज हर जगह चाहे वह शिक्षण संस्‍थान हो या वैज्ञानिकअनुसंधान हो, बैंक हो या चिकित्‍सा जगत सम्‍बंधित कार्य, रक्षा सम्‍बंधित कार्य या उद्येयोग एवं वपार में, प्रकाशन में या मनोरंजन में संचार में या अंतरिक्ष प्रोद्योगिकी में हर जगहे कंप्‍यूटर का इस्‍तेमाल हो रहा है।


कंप्‍यूटर का महत्‍व (Importance of Computer)

शिक्षा में कंप्‍यूटर का महत्‍व 

   आज हर शिक्षण संस्‍थानों में विद्यार्थियों  को कंप्‍यूटर द्वारा शिक्षा लाइब्रेरी ने पुस्‍तकों की सर्वसुलभता सुनिश्चित कर दी है। आज बच्‍चों को छोटी कक्षाओं में ही कंप्‍यूटर के बारे में बताया और पढ़ाया जा रहा है। इससे बच्‍चे छोटी उम्र से ही कंप्‍यूटर के बारे में जाननें लगे हैं।

बैंकिंग क्षेत्र में कंप्‍यूटर का महत्‍व :
      कंप्‍यूटर के प्रयोग ने बैंकिंग क्षेत्र में क्रांति ला दी है। कंप्‍यूटर ने बैंक में काम करने की गति को बढ़ा दिया है। ए टी एम (ATM)तथा ऑनलाइन बैंकिंग, चेक का भुगतान, रुपया गिनने में तथा पासबुक की एंट्री में कंप्‍यूटर का प्रयोग किया जा रहा है।

चिकित्‍सा क्षेत्र में कंप्‍यूटर का महत्‍व :
     शरीर के अंदर के रोगों का पता लगाने उनका विश्‍लेषण और  निदान करने के लिए कंप्‍यूटर का वृस्त्रित प्रयोग हो रहा है। कंप्‍यूटर की मदद से नयी-नयी बीमारियों के बारे में पता लगाने में आसानी होती है।

रक्षा के क्षेत्र में कंप्‍यूटर का महत्‍व :
     जिस तरह और जगहों पर कंप्‍यूटर की सहायता से कुशलतापूर्वक तथा तेज गति से काम हो रहा है, उसी तरह से रक्षा क्षेत्र में भी कंप्‍यूटर का भरपूर प्रयोग हो रहा है। रक्षा अनुसंधान वायुयान नियंत्रण, मिसाइलों का संचालन तथा उनका नियंत्रण, रडार आदि में कंप्‍यूटर का प्रयोग हो रहा है।

कंप्‍यूटर से परिचय :
      सम्‍पूर्ण विश्‍व में शायद ही कोई इंसान बचा होगा जो इस शब्‍द से अभी तक अनजान होगा। कंप्‍यूटर एक इलैक्‍ट्रनिक डिवाइस है। जो इनपुट के माध्‍यम से आंकडो को ग्रहण करता है एवं सूचनाओ को निर्धारित स्‍थान पर स्‍टोर करता है। कंप्‍यूटर एक क्रमादेश्‍य मशीन है। कंप्‍यूटर की निम्‍नलिखित विशेषताऍं हैं।



1 कंप्‍यूटर विशिष्‍ट निर्देशों को सुपरिभाषित ढंग से प्रतिवाधित करता है।

2 यह पहले संचित निर्देशो को क्रियान्वित करता है।

          वर्तमान के कंप्‍यूटर इलेक्‍ट्रानिक और डिजिटल है इनमें मुख्‍य रूप से तार ट्रांजिस्‍टर एवं सर्किट का उपयोग किया जाता है। जिसे हार्डवेयर कहा जाता है। निर्देश एवं डेटा को सॉफ्टवेयर कहा जाता है। कंप्‍यूटर अपने काम-काज, प्रयोजन या उद्येश्‍य तथा रूप-आकार के आधार पर विभिन्‍न प्रकार के होते हैं। वस्‍तुत: इनका सीधे-सीधे अर्थात प्रत्‍यक्षत: (Direct)वर्गीकरण करना कठीन है, इसलिए इन्‍हे हम निम्‍नलिखित तीन आधारों पर वर्गीकृत करते हैं। :--

1 अनुप्रयोग (Application)
2 उद्देश्य (Purpose)
3 आकार (Size)



1. अनुप्रयोग के आधार पर कंप्‍यूटरों के प्रकार 

  यद्यपि कंप्‍यूटर के अनेक अनुप्रयोग हैं जिनमें से तीन अनुप्रयोगों के आधार पर कंप्‍यूटरों के तीन प्रकार होते हैं। :


1 एनालॉग कंप्‍यूटर          
2 डिजिटल कंप्‍यूटर        Click here
3 हाईब्रिड कंप्‍यूटर



2 उद्देश्य के आधार पर कंप्‍यूटरों के प्रकार 
      कंप्‍यूटर को दो उद्देश्यों के लिए हम स्‍थापित कर सकते हैं - सामान्‍य और विशिष्‍ट इस प्रकार कंप्‍यूटर उद्देश्य के आधार पर निम्‍न दो प्रकार के होते हैं।

  # सामान्‍य -उद्देश्य कंप्‍यूटर
  # विशिष्‍ट- उद्देश्य कंप्‍यूटर



3 आकार के आधार पर कंप्‍यूटरों के प्रकार 

आकार के आधार पर हम कंप्‍यूटरों को निम्‍न श्रेणि
याँ प्रदान कर सकते हैं-
1माइक्रो कंप्‍यूटर   
2 वर्कस्‍टेशन 
3 मिनी कंप्‍यूटर
4 सुपर कंप्‍यूट
5मेनफ्रेम कंप्‍यूटर



No comments:

Post a Comment

if you have any doubts, please let me know

 

Design by- Ravi kumar All Right reserved 2021